Jamshedpur.


जमशेदपुर में ओड़िसा से आकर एक युवक लड़की को ब्लैक मेल करता था. शुक्रवार को उस युवक की परिजनों ने धुनाई कर दी. घटना शाम सात बजे की है. जब जमशेदपुर के बैल्डीह चर्च स्कूल के बाहर एक युवक को घेरकर कुछ लोग पीट रहे थे.
इसी बीच लोगो की भीड़ जुट गई. पता चला कि ओड़िशा का युवक जमशेदपुर की लड़की को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था और आए दिन घर घुस जाता था. पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाकर किसी तरह थाने पहुँचा दिया. इसी बीच लड़की के परिजन भी थाने पहुँच गये हैं. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.