डीसी ने शिकायतकर्ता कमलेश कुमार को दी जानकारी, चुनाव कार्य में भी नहीं करती ड्यूटी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर अंचल से घाघीडीह मौजा हल्का-2 में पदस्थापित
राजस्व उप निरीक्षक सुमन सिंह पर लगे आरोपों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है. इसके बाद से हड़कंप मच गया है. सुमन सिंह की पोस्टिंग घाघीडीह में गत 17 जुलाई को हुई थी. पदस्थापना के बाद से ही उन्होंने अपनी तहसील में कदम नहीं रखा था. इस मामले को *फतेह लाइव* ने उजागर किया था. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार ने इसकी जांच कराते हुए निलंबन करने की अनुशंसा डीसी से की थी.
कमलेश कुमार ने इस शिकायत के बाद दोबारा एक शिकायत राजस्व उप निरीक्षक सुमन सिंह के खिलाफ की, जिसमें कहा गया कि वह चुनाव ड्यूटी से भी भागती हैं. इन मामलों पर डीसी अनन्या मित्तल ने संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया. मंगलवार को शिकायतकर्ता कमलेश कुमार डीसी से उक्त प्रतिवेदन को लेकर मिले थे, जिस पर डीसी ने उन्हें यह जानकारी दी. कमलेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य में उन्हें नहीं लगाए जाने पर राज्य और भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे. साथ ही कार्मिक विभाग और मुख्य सचिव को भी इस सम्बन्ध में पत्र लिखकर अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : राजस्व उप निरीक्षक सुमन सिंह ने पदस्थापन के बाद नहीं रखा अपनी तहसील में कदम, डीसी से शिकायत
दोबारा की गई निर्वाचन कार्य में लगाये जाने के संबंध में शिकायत, नीचे पढ़ें
सुमन सिंह राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा पिछले 2024 लोकसभा चुनाव में कार्य करने की परम्परा व्यवस्था के अंतर्गत माननीय के कार्यालय में पदस्थापित सहायक जिनके द्वारा निर्वाचन कार्य में लगाये जाने की सूची तैयार की जाती है. वे सुमन सिंह के प्रभाव में आकर पिछले लोकसभा के चुनाव कार्य से बाहर रही. उक्त प्रभाव का खेल विधानसभा चुनाव-2024 में भी अपना नाम संबंधित सहायक को नजराना देकर चुनाव कार्य की सूची से नाम कटवाने में सफलता प्राप्त कर ली है, जो भेदभाव करने तथा भ्रष्टाचार के बल पर मनचाहा क्रियाकलाप को बनाये रखने में सफलता की ओर बढ़ते हुए अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय किया जाता है.
क्योंकि चुनाव कार्य में लगाये जाने की सेवा शर्त सभी सरकारी कर्मचारी पर एक समान है, जिसका उल्लंघन आपके कार्यालय द्वारा कराया जाता है, जिसमें जाँच पड़ताल कर तत्काल प्रभाव से सुमन सिंह राजस्व उप निरीक्षक को विधानसभा चुनाव-2024 के कार्य की सूची में नाम अंकित कराकर संबंधित सहायक के खिलाफ अनुशासनिक कारवाई करने का कष्ट किया जाए तथा आपके अधिनस्थ बढ़ती हुई भेदभाव एवं निर्वाचन सेवा संहिता का उल्लंघन करने में संलग्न पदधारक एवं सहायक के खिलाफ उचित कारवाई करने का कष्ट किया जाए एवं लोकतंत्र की परम्परा व्यवस्था में माननीय का योगदान स्वच्छ एवं स्वतंत्र होने का प्रमाण दर्शाया जाय।
अतः अनुरोध है कि मेरे आवेदन के मूल बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए सुमन सिंह राजस्व उप निरीक्षक जमशेदपुर अंचल कार्यालय को आने वाले विधानसभा चुनाव-2024 के निर्वाचन कार्य में लगाने का आदेश निर्गत किया जाये तथा कृत कारवाई से मुझे भी अवगत कराया जाये।
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची मिनी बस स्टैंड में चालक का शव मिलने से सनसनी