फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो की 5 वर्षीय स्नेहा जिसके पिता राहुल इटली बेचकर दिनचर्या चलाते हैं. आठ महीना पूर्व स्नेहा के आंख में गंभीर चोट लग गई थी. पूरे आठ महीने तक राज्य के सभी अस्पतालों में पिता ने स्नेहा के आंख का इलाज करवाया. डाक्टरों के अनुसार बच्ची के आंख में गंभीर चोट लगी है और उसका एक आंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बच्ची का एक आंख निकालना पड़ेगा और जल्द अगर एक आंख नहीं निकाला गया तो दिमाग का नश सुख जाएगा और लड़की पूरी तरह दृष्टिहीन (अंधी) हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में कारोबारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारोबार जगत में शोक को लहर
मदद करने के इच्छुक 9334141644 पर करें संपर्क
दर्द से छटपटाती 5 वर्षीय स्नेहा को दर्द का दवा दे कर परिजन आठ महीने से दर्द कम करने का काम कर रहे हैं. डॉक्टर ने यह भी कहा है कि ज्यादा दर्द का दवा खाने से बच्ची का किडनी खराब हो जाएगा. बच्ची छोटी है इसलिए आंख निकालने का कार्य किसी बड़े अस्पताल में ही संभव है. आठ महीने से लगातार जांच और इलाज करवाने में इटली विक्रेता राहुल के घर का समान सहित सब कुछ बोटी बोटी बिक चुका है. विकास सिंह ने सभी समाजसेवियों और जन प्रतिनिधियों से स्नेहा की जिंदगी बचाने की अपील की है. जो व्यक्ति बच्ची की मदद करना चाहते हैं वह 9334141644 पर संपर्क कर सकते हैं.