फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव परविंदर सिंह को झारखंड प्रदेश छात्र कांग्रेस NSUI का प्रभारी बनाए जाने पर सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं बधाई दी. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि परविंदर सिंह पूर्व में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में छात्र राजनीति पूरे झारखंड में काफी मजबूती साथ की गई जिसे लोग आज भी याद करते हैं.

यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष में उन्हें छात्र राजनीति धार देने के लिए छात्र कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया, जिससे सिख समाज काफी प्रसन्न है. सतनाम सिंह गंभीर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को इसका आभार व्यक्त किया. इस दौरान सुखविंदर सिंह साबी, अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह पनेसर, दिलबाग सिंह, पिंटू सिंह उपस्थित थे.


