मुख्यमंत्री को ट्वीट कर 18 जून तक बंद करने की मांग की थी

जमशेदपुर।

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने झारखंड सरकार द्वारा 18 जून तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश का स्वागत किया है. गंभीर ने कहा की सरकार ने भीषण गर्मी में स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने का आदेश देकर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता को दर्शाया है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 17 जून तक गर्मी से राहत मिलने वाली नही थी. सतनाम सिंह गंभीर ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर गर्मी छुट्टियों को 18 जून तक बढ़ाने की मांग की थी और कहा था की अभी भी शरीर को जला देने वाली गर्मी पड़ रही है. इतनी गर्मी में स्कूल खुलेंगे तो बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. गंभीर ने कहा कि सरकार ने जायज मांग को मान कर सही निर्णय लिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version