• आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन अव्‍वल स्‍थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्‍मानित करेगा.

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन आगामी दिनों में उन सिख बच्चों को सम्मानित करने की योजना बना रहा है जिन्होंने सीबीएससी और आईसीएसई की परीक्षाओं में अव्‍वल स्थान हासिल किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए फेडरेशन के पूर्वी भारत के प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि फेडरेशन पूरे जोश के साथ आंकड़े जुटा रही है ताकि कोई भी योग्य छात्र छूट न जाए. इस प्रक्रिया के तहत, फेडरेशन स्कूलों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सरिया थाना क्षेत्र में जिस्मफरोशी के धंधे पर पुलिस की छापेमारी

सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि बच्चों को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें प्रोत्साहित करना है ताकि वे देश और कौम का नाम रोशन करें. उन्होंने यह भी बताया कि वे बच्चों से अनुरोध करते हैं कि जो छात्र 85 फीसदी अंक या अधिक प्राप्त कर चुके हैं, वे फेडरेशन से संपर्क कर अपनी जानकारी दे सकते हैं. इसके लिए संपर्क नंबर 7739111007 है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version