फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना डैम में रविवार देर शाम डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस दौरान हाथापाई के साथ चाकूबाजी भी हुई वहीं एक युवक बियर की बोतल से वार कर दिया गया।
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया। इस घटना में एक पक्ष से विश्वजीत दास, विश्वजीत राय और सूरज सिंह शामिल है वहीं दूसरे पक्ष से नदीम अलम को चोट आई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे को जप्त कर लिया।
घायलों ने बताया कि डिमना लेक में वो लोग डीजे बजा रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच डीजे जोर से बजाने को लेकर कंपटीशन चलने लगा। इसी को लेकर मारपीट शुरू हुई। फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर रही है।


