फतेह लाइव, रिपोर्टर.
09-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की मौजूदगी में मतदान दलों का अंतिम रेंडमाइजेशन समाहरणालय में संपन्न हुआ. रेंडमाइजेशन में मतदान केन्द्रवार मतदान दलों और आरक्षित मतदान दलों का निर्धारण किया गया. 1887 बूथों के लिए लगभग साढ़े सात हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को रवाना होंगी. बुधवार को माइक्रो ऑब्जर्वर का भी रेंडमाइजेशन किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थमा चुनावी शोर, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार
मतदान पदाधिकारी व कर्मियों का बुधवार को हुआ था रेंडमाइजेशन
इस तरह मतदान पदाधिकारी व कर्मियों के कार्यस्थल का निर्धारण निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ. करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज परिसर से 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला एवं 46-पोटका तथा को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर से 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्वी, 49- जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. दोनों डिस्पैच सेंटर में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.