फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा मजार में सोमवार को मध्यरात्रि में आग लग जाने के कारण लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को होली के दिन ही मध्य रात्रि में मजार में आग लग गई थी. मंगलवार को सुबह बेला में मजार के आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी मिली. उन लोगों ने मजार बाबा को सूचना दी. मजार बाबा मो. हारून राशिद के आने के पश्चात उन्होंने बताया कि दरगाह हजरत महावारी शाह मजार बाबा पर चढ़ावा के लिए चादर, बड़ी पेटी में रखी हुई लगभग 2500 पीस चादर, पेटी के ऊपर रखी हुई 15 चादर, लकड़ी की बड़ी अलमारी, बिछावन, गद्दी, तोशक, गठरी, चादर, पांच सीलिंग पंखा पूरी तरीका से जलकर राख हो गया है.
इसके अलावे मजार के अंदर के चारों तरफ के दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है. कुल मिलाकर लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है. इसके पूर्व भी दो बार इस तरह की घटना घट चुकी है. इसकी सूचना लिखित रूप में बागबेड़ा थाना को दे दी गई है. सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना के पदाधिकारी दलबल के साथ मजार परिसर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
इसी दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं समाजसेवी भोला झा भी घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किए. तत्पश्चात पंसस सुनील गुप्ता के द्वारा तत्काल जुस्को के पानी टैंकर मंगवा कर आग बुझाने का कार्य संपन्न किया गया. इस दौरान मजार परिसर में रखी हुई बड़ी टंकी और ड्राम में पानी भरवाने का कार्य भी किए ताकि आपातकालीन स्थिति में पानी से आग बुझाने का काम किया जा सके. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पंचायत प्रतिनिधि हर संभव आपके साथ है. उन्होंने अंचल पदाधिकारी से वार्ता कर जली हुई सामान की भरपाई करने का भी आश्वासन दिया है.