फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर शहर के बिष्टुपुर ओ. रोड स्थित एक टायर गोदाम में शनिवार को आग लग गई. घटना में टायर गोदाम जल जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. घटना के बाद किसी तरह से टायर गोदाम में लगी आग को बुझाने का काम किया गया. इस बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.

चल रहा था वेल्डिंग का काम

बताया जा रहा है कि तीन साल में एक बार गोदाम की रंगाई की जाती है. कंपनी की ओर से रंगाई का काम युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा था. इस बीच वेल्डिंग का काम भी परिसर में चल रहा था. वेल्डिंग के दौरान ही चिंगारी निकली और आग लग गई थी. 

दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची

घटना के बाद सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां एक-एक कर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. सूचना पर बाद में बिष्टूपुर थाने की पुलिस भी पहुंची और घटना के कारणों की जानकारी ली. घटना के बाद गोदाम मालिक नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version