हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर लोगों ने की तोड़फोड़, क्यूआरटी को उतारा गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह मुख्य सड़क पर बुधवार दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर मुखी बस्ती निवासी शिवम घोष को गोली मार दी थी. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल शिवम को तत्काल इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया. अस्पताल में उसे सीसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसे आंख, गले और पंजे में गोली लगी है.
गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति तनावपूर्ण होते देख सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, प्रभारी डीएसपी (मुख्यालय-2) मनोज ठाकुर, डीएसपी (मुख्यालय-1) भोला प्रसाद सहित बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी और साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को क्यूआरटी की तैनाती करनी पड़ी. इस दौरान भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ की कोशिश भी की, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. करीब एक घंटे के हंगामे के बाद स्थिति सामान्य हुई पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं.
पहले से हत्या के मामले में जेल जा चुका है घायल शिवम
शिवम घोष पांच भाइयों और तीन बहनों में तीसरे नंबर पर है. वह 3 जनवरी 2021 को अपनी चाची जूली घोष की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. बुधवार को वह अपने भाई राहुल के साथ बाल कटवाकर घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान दो हमलावरों ने पिस्टल निकालकर उस पर गोलियां चला दीं.
हमलावरों ने पहले से की थी रेकी
पुलिस जांच में पता चला है कि वारदात से पहले हमलावरों ने शिवम की रेकी की थी. 11 हमलावर तीन स्कूटी और एक बाइक पर सवार होकर मदरसा फैजुल उलूम की ओर से आए थे. उन्होंने सड़क किनारे स्कूटी रोकी और पैदल ही शिवम की ओर बढ़े. पहले उसे रोका, फिर मारपीट की और गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद शिवम के भाई राहुल ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में शिबू नामक व्यक्ति शामिल था. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.