फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में शुक्रवार देर रात पोस्ट आफिस रोड के पास अपराधियों ने अभिजीत सिंह पर फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने मोहित पांडेय, रॉकी मिश्रा और राहुल नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अभिजीत और उसके साथियों ने दो दिन पहले उनके घर में घुसकर मारपीट की थी और रास्ते में स्कूटी के टकराने को लेकर बहस की थी। समझौते के लिए गए आरोपियों ने हवाई फायरिंग की और स्थिति बिगड़ने पर मौके से फरार हो गए।
मोहित की मां की शिकायत:
घटना के बाद, मोहित पांडेय की मां आशा देवी ने जुगसलाई थाने में अभिजीत सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि 15 अगस्त को अभिजीत सिंह, लड्डू उर्फ संदीप सिंह और जीतू सिंह 10–15 अन्य लोगों के साथ उनके घर आए, गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। 16 अगस्त को, जब आशा देवी सब्जी लेकर आ रही थीं, तो अभिजीत ने फिर से गाली गलौज की, धमकी दी और धक्का देकर गिरा दिया। उन्होंने अभिजीत से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : Saraikela Police : कपाली पुलिस ने हथियार के साथ छोटा साजिद को पकड़ा, जेल से छूटने के बाद लोगों से मांगने लगा था रंगदारी