फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो नदी किनारे स्थित विजय बबुआ अखाड़ा में खड़कपुर से आए कुड़ी डांस पूरे मानगो में आकर्षण का केंद्र रहा. रक्षा के द्वारा जनता सिगरेट को बार-बार मुंह में खा लेने का खेल देखकर मानगो की जनता आश्चर्य चकित रही. लाइसेंसी अशोक सिंह, संरक्षक विकास सिंह, संजय सिंह गुड्डू, कल्लू सिंह , शुक्लू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, आलोक सिंह की देखरेख में अखाड़ा का संचालन हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बार एसोसिएशन चुनाव : हरेंद्र सिंह ने महासचिव पद पर नामांकन दाखिल किया
विभिन्न जुलूसों में शामिल हुए सरयू राय
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रामनवमी विसर्जन के अवसर पर साकची में बाल एकता मंच, श्री राम सेवा समिति सहित विभिन्न सेवा शिविर में शामिल हुए. इसके साथ ही सोनारी में महावीर एकता मंच, सांस्कृतिक युवा मंच सहित विभिन्न शिविर में शामिल होकर भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, चंद्रशेखर राव, आकाश शाह, अमन सिंह, राकेश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेम, त्याग, धैर्य, समर्पण और शौर्य का प्रतीक है रामनवमी – काले
कालिकापुर अखाड़ा कमेटी के जुलूस में शामिल हुए संजीव सरदार
रामनवमी के उपलक्ष्य पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के कालिकापुर में बजरंबली पुजा कमिटी द्वारा आयोजित अखाड़ा जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार शामिल हुए..इस दौरान अखाड़ा कमिटी द्वारा विधायक संजीव सरदार का जोरदार स्वागत किया गया.. विधायक संजीव सरदार कालिकापुर अखाड़ा कमेटी के सभी सदस्यों को बधाईयां दी. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की. इस मौके पर कालिकापुर अखाड़ा कमेटी के लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.