फतेह लाइव, रिपोर्टर 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जमशेदपुर में ऑनलाइन शॉपिंक प्लैटफार्म फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए. इस दौरान शहर में पार्सल की डिलीवरी बंद रही. वहीं सभी डिलीवरी ब्वॉय कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते नजर आए. गोलमुरी और बिष्टुपुर स्थित कार्यालय के बाहर सभी एकजुट दिखे. हड़ताल का ऐलान करने से सारा कामकाज ठप पड़ गया है. डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि उनका पार्सल का रेट घटा दिया गया है. इसी वजह से वह हड़ताल पर गए हैं.

डिलीवरी ब्वॉय का कहना का कि एक पार्सल पर उन्हें पूर्व में 14 रुपये प्रति पार्सल मिलते थे. पर अब नया दर लागू कर दिया गया है जिसमें अगर कोई पांच पार्सल डिलीवरी करता है तो उसे एक पार्सल का 15 रुपये और बाकि के 4 पार्सल पर 7.50 रुपये प्रति पार्सल दिए जाएंगे. यह रेट जमशेदपुर में लागू नहीं होने दिया जाएगा. डिलीवरी करने वालों का कहना था कि वे लोग कई महिनों से काम कर रहे है पर डिलीवरी दर बढ़ाने की जगह और घटना दिया गया है जिससे उन्हें काफी परेशानी होगी. जब तक प्रबंधन इस दर को वापस नहीं लेता तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version