कोलकाता के संत कुटिया गुरूद्वारे में सम्मानित हुए तीर्थ यात्री, दमदम एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए रवाना हुईं 5 बुजुर्ग महिलाएं

फतेह लाइव, रिपोर्टर।

कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से दरबार साहिब अमृतसर को रवानगी के लिए टाटानगर से रंगरेटा महासभा की टीम हावड़ा पहुंची. सुबह स्टील एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंचने की जानकारी मिलते ही कोलकाता के संत कुटिया गुरूद्वारे के प्रधान बबली सिंह और ग्रंथी द्वारा महासभा की पूरी टीम को सिरोपा देकर गुरूद्वारे में सम्मानित करते हुए लंगर प्रसाद छकाया गया.गुरूद्वारा कमिटी के प्रधान द्वारा अपने संबोधन में रंगरेटा महासभा के इस ऐतिहासिक पहल की सराहना भी की गई.

मंजीत सिंह गिल की हो रही सराहना

मौके पर उपस्थित रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हम उन 5 बुजुर्ग महिलाओं को एयरपोर्ट तक पहुंचाने आएं जो जीवन में पहली बार हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करेंगी.वे बोले आज ये सभी श्रद्धालु रात 9.00 बजे तक अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट द्वारा स्वागत कर दरबार साहिब ले जाया जाएगा.
सुरिंदर कौर,रंजीता कौर,सविंदर कौर,बलविंदर कौर नानकी और सविंदर कौर को एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए जमशेदपुर से रंगरेटा महासभा के मंजीत गिल, कुलवंत सिंह, जसवंत सिंह और हरभजन सिंह शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version