• धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जन.मन योजना से महिलाओं के जीवन में आया सकारात्मक परिवर्तन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और पीएम जन.मन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में आदिम जनजाति (सबर) की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य इन महिलाओं को महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत बेको, दलदली, हुरलुंग, पलाशबनी और देवघर में कुल 9 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, जिनमें 71 सबर महिलाएं शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फ्लाईओवर निर्माण में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, विधायक सरयू राय ने जलापूर्ति बहाल करने का दिया निर्देश

ये समूह अब न केवल महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उनके आत्मसम्मान और सामाजिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर रहे हैं. महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रशिक्षित कर, उन्हें ऋण सुविधा और उद्यमिता विकास का अवसर दिया जा रहा है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत ये महिलाएं अब घर के कामकाज से बाहर निकलकर सब्जी उत्पादन, बकरी पालन जैसी गतिविधियों में सक्रिय हो रही हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : युद्धविराम ही युद्ध की परिणति होती है – विधायक सरयू राय

प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (PM JANMAN) के अंतर्गत, विशेष रूप से PVTG समुदायों के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं. यह योजना महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा की सुविधाएं प्रदान करती है. इन योजनाओं के समन्वित प्रयास से इन 71 महिलाओं का जीवन बेहतर हुआ है, और वे अब न केवल अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार ला रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version