फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा भाटिया बस्ती निवासी मंगल अखाड़ा के संचालक और आजसू से निष्कासित ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुन्ना सिंह की गिरफ्तारी मंगलवार रात मंगल अखाड़ा से की गई है। इधर, पुलिस मुन्ना सिंह का मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि आजसू नेता ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने एक आदिवासी महिला और उनकी बेटी की बेदम पिटाई करने का आरोप है।
बीते दिनों पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इस घटना के बाद कदमा थाना में एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। विधायक मंगल कालिंदी समेत कई लोगों ने गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद आजसू ने मुन्ना सिंह को आजसू पार्टी के सारे पदों से हटाते हुए पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था। सीएम ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पकड़ने के आदेश दिए थे.