फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के पूर्व प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे ने शनिवार को जसवीर सिंह मतेवाल, उनके दामाद हरचरण प्रीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह की फतेहपुर खागा के पास सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत पर गहरा दुख जताया.
गुरुमुख सिंह मुखे शनिवार को अपने पंजाब प्रवास के दौरान जसवीर सिंह मतेवाल के अमृतसर गोल्डेन गेट पिरामिड कॉलोनी स्थित आवास गये. जहां जसवीर सिंह मतेवाल के माता जी एवं पिता जोगिंदर सिंह से एवं श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह सिंह से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी ढंढास बंधाया.
मुखे ने कहा की जसवीर सिंह मतेवाल का अचानक सड़क हादसे में इस तरह दुनियावी जीवन से विदा हो जाना सिख कौम के लिए सामाजिक एवं धार्मिक रूप से अपूरणीय क्षति है, जो निकट भविष्य में पूरी नहीं की जा सकती. उन्होंन कहा की गुरू साहिब परिवार को दुखद घड़ी मे दुख सहने की हिम्मत, हौसला बख़्शीश करें. मुखे ने जानकारी दी कि रविवार सुबह 9 बजे दामाद हरचरण प्रीत के गांव वरपाल में अंतिम संस्कार होगा.