फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास गुरुवार को अपने पांच दिवसीय प्रवास पर जमशेदपुर आ रहे हैं। वे सुबह 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत बस्ती विकास समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में किया जाएगा। उनके स्वागत को लेकर बस्ती विकास समिति विशेष तैयारी कर रही है। बस्ती विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और बस्ती विकास समिति के जनक रघुवर दास का जमशेदपुर से विशेष लगाव रहा है।
यह भी पढ़े : Pm Visit In Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन 15 सितंबर को आएंगे प्रधानमंत्री
अपने लंबे राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में वे जमशेदपुर के नागरिकों के सुख-दुःख में हमेशा शामिल होते रहे हैं। उनकी सहज और मिलनसार छवि के कारण लोग उनसे गहरी आत्मीयता महसूस करते हैं। चाहे वे किसी भी पद पर रहे हों, जमशेदपुर शहर उनके दिलों में रहा है। इस बार गणेश पूजा के अवसर पर वे शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और शहरवासियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री दास का स्वागत करने के लिए बस्ती विकास समिति के सदस्यगण खास तौर पर मौजूद रहेंगे।