फतेह लाइव, रिपोर्टर
ओड़िसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास एक बार फिर सक्रिय राजनीती में वापसी कर चुके हैँ. राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में दोबारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण के उपरांत वे रविवार को जमशेदपुर के एग्रीको स्थित अपने आवास पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान पूर्व राज्यपाल सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी अपने पुराने साथियों को पाकर काफी खुश नजर आए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता को वे सबसे पहले नमन करते हैँ जिन्होंने एक मजदूर वर्ग के व्यक्ति को शिखर तक पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पदयात्रा निकाल लोगों को उसरी महोत्सव की दी जानकारी
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर वे और ज्यादा उत्साहित है. वहीँ झारखण्ड की नयी सरकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखण्ड की जनता ने एक बड़ा जनादेश इंडी गठबंधन को दिया है. इसलिए इंडी गठबंधन की सरकार को जनता से किये गए वादों को पूरा करना चाहिए वरना जनता ने एनडीए को भी वोट देकर विपक्ष तक पहुंचाया है और अगर सरकार वादों को पूरा नहीं करती है तो विपक्ष जनता के हितों के रक्षा हेतु आंदोलनरत रहेगा.