पिछले दिनों मंत्री बन्ना गुप्ता के आने पर उठाया था मामला
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर के पिछले 6 महीने के अथक प्रयास के बदौलत सोमवार को गुरुद्वारा रोड में गुरुद्वारा साहिब के सामने की स्ट्रीट लाइट को बदलवाया गया. यह लाइटें लगभग 6 महीने से बंद पड़ी थी, जिससे खासकर भोर वेला संगत को परेशानी होती थी.
पूर्व प्रधान इंदर सिंह के द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों से ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा था, पर संभव नहीं हो पा रहा था. पिछले दिनों पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गुरुद्वारा रोड मानगो में नई रोड के शिलान्यास के आगमन पर प्रधान इंदर सिंह इंदर द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया.
उन्हें बताया गया कि लाइट बंद रहने से पिछले दिनों गुरुद्वारा रोड में हुई विभिन्न छिनतई की घटनाएं हो चुकी हैं और गुरुद्वारा साहिब आने जाने वाली संगत को भी परेशानी होती है.
इस समस्या को सुनते ही मंत्री ने इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए तत्काल ठीक करने का आदेश संबंधित विभाग को दिया. मंत्री के आदेश की पालना करते हुए विधायक प्रतिनिधि रवि शंकर द्वारा पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर के साथ मिलकर नई स्ट्रीट लाइट लगवाई गई, जिससे अब आने जाने वालों लोगों को हो रही असुविधा से छुटकारा मिल सका.
इस कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर एवं रवि शंकर का धन्यवाद किया.