फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के नामदाबस्ती गुरुद्वारा के पूर्व मीत प्रधान बलकार सिंह बोझा (86) का बुधवार सुबह निधन हो गया. उनके निधन की सूचना पर गोलमुरी नामदाबस्ती में शोक की दौड़ गई. बलकार सिंह बोझा बुधवार को बिलकुल स्वस्थ थे. 11 बजे बच्चों से बात की. कहा था कि 3 बजे वोट देने जायेंगे. उसके बाद अपने कमरे में आराम करने चले गए. उसके बाद उन्होंने किसी से बात नहीं की. परिजनों को संदेह होने पर उन्हें स्थानीय डॉक्टर को दिखाते हुए टाटा मेन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कहा जाता है कि प्रेशर लो होने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया. बलकार सिंह बोझा का गोलमुरी नामदाबस्ती में अच्छा नाम बजता था. गुरुवार सुबह 11 बजे नामदाबस्ती स्थित आवास से अंतिम शव यात्रा निकाली जाएगी. उसके बाद भुईयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा. वह अपने पीछे पुत्र राजवीर सिंह गिल उर्फ बिट्टू, सुखदेव सिंह सुक्खा, तीन लड़कियां और भरा भूरा परिवार छोड़ गए हैं. इधर निधन की सूचना पर नामदाबस्ती के प्रधान दलजीत सिंह समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शोक प्रकट किया.