फतेह लाइव, रिपोर्टर

नेताजी विचार मंच ने नेताजी सुभाष पार्क कदमा में सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई. इस मौके पर झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. पूर्व मंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर मालयार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नेताजी एक विचार हैं. सिद्धांत और एक संघर्ष एवं आदर्श हैं. नेताजी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, क़ुरबानी के बाद देश आजाद हुआ था. उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चाकुलिया में मेडिकल व बहरागोड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात बहुत जल्द – समीर

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version