- भाजपा की राजनीति की आलोचना करते हुए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही
- कांग्रेस अधिवेशन से पार्टी को मिलेगी मजबूती, राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन 2025 में झारखंड कांग्रेस पार्टी के पहले वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी बात रखी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आदरणीय राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की आवाज बनकर खड़ी है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह धर्म और संप्रदाय के नाम पर सत्ता हासिल करना चाहती है, जबकि राहुल गांधी संविधान की रक्षा और लोगों के हक के लिए लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डाली परिहार की पुस्तक “अवगाहन” का लोकार्पण, साहित्य की दुनिया में नया कदम
बन्ना गुप्ता ने इस अधिवेशन को कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने वाला बताया और विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी भविष्य में और मजबूत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे रोम-रोम में हैं और भाजपा की धर्म की राजनीति से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है, क्योंकि कांग्रेस का उद्देश्य केवल देश की भलाई है.