फतेह लाइव, रिपोर्टर






































बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने रामनवमी जुलूस के दौरान गोविंदपुर के यशोदनगर में बिजली के करंट से घायल मरीजों से मिलने के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल का दौरा किया. मरीजों की गंभीर स्थिति के बावजूद उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता दी गई. कुणाल षाडंगी ने अस्पताल पहुंचकर घायल मरीजों का हाल-चाल लिया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को मैदान के पास बाउंड्री वॉल निर्माण का विरोध, बस्तीवासियों ने दिया ज्ञापन
प्रशासनिक लापरवाही पर जताई चिंता, उच्च स्तरीय जांच की मांग
कुणाल षाडंगी ने अस्पताल स्टाफ की सराहना की और कहा कि यह घटना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है. उन्होंने जिला आयुक्त से आग्रह किया कि वे विद्युत निगम (DVC) को निर्देश दें कि हाई टेंशन तारों को ऊंचा किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की मांग की ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.