फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने शनिवार को बागबेड़ा के श्रीश्री बोलबम दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया.
मौके पर अतिथियों में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार, पूर्व जिला पाषर्द किशोर यादव, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुमार, समाजसेवी रणवीर सिंह, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष अश्वनी तिवारी, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह भी मौजूद थे.यहां पर दुर्गा पूजा का आयोजन वर्ष 1985 से ही किया जा रहा है और प्रत्येक साल काल्पनिक और मॉडल पूजा पंडाल बनाया जाता है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कदमा दीप्ति स्टूडियो में कलाकारो ने मनाया गणेश चतुर्थी उत्सव
पूजा कमेटी एक नजर में
श्रीश्री बोलबम दुर्गा पूजा कमेटी में अध्यक्ष ज्योति प्रकाश सिंह (गुड्डन), सचिव मुन्ना गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार तिवारी, लाइसेंसी आरपी श्रीवास्तव, संरक्षक में संजय ठाकुर, कन्हैया सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव को शामिल किया गया है.
मौके पर ये थे मौजूद
भूमि पूजन समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष सह उप मुखिया मुकेश सिंह, पूर्व उप मुखिया कुमोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि बुधराम टोप्पो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान, पूर्व वार्ड सदस्य प्रकाश सिंह, विजय सिंह, रौशन, प्रेम, संजय ठाकुर, आनंद कुमार, प्राण समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.