जमशेदपुर।
जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटा पिगमेंट के निकट रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के नीचे आकर टाटा स्टील के L2 चीफ विजय निराला ने जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
कदमा के रहने वाले थे विजय निराला
टाटा पिगमेंट के निकट उस समय सनसनी फैल गई. जब 53 वर्षीय टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी कदमा निवासी विजय निराला अपनी कार को सड़क किनारे पार्क कर पास रेलवे ट्रैक में आ रही मालगाड़ी के नीचे जाकर अपनी जान दे दिए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिछले एक महीने से लगातार ये रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या करने की फिराक में थे, पर मौका नहीं मिलने से वापस लौट जा रहे थे.
एक महीने से कर रहे थे आना जाना
आज अचानक सुबह टाटा पिगमेंट के निकट रेलवे ट्रैक के निकट जाकर मालगाड़ी ट्रेन के नीचे जाकर अपनी जान दे दी. जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, हालांकि आत्महत्या के पीछे क्या कुछ कारण है. अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस तरह से यह घटना घटी यह आपने पीछे कई राज छोड़ गए हैं. बताया जाता है कि मृतक निराला को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया था.