फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम ज़िला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष मंजीत आनंद के पति आनंद कुमार श्रीवास्तव का निधन सोमवार रात 9.45 बजे हो गया. ब्राह्मनंद हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका वहां इलाज चल रहा था. उनके निधन की सूचना पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है.
मंजीत आनंद समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखती हैं. मंगलवार दोपहर एक बजे उनके आशियाना ब्रह्मानंद तमोलिया स्थित आवास से अंतिम शव यात्रा निकाली जाएगी. भुइयांडीह शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने इस दुख की घड़ी में अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.