फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री शिव शीतला मंदिर,सिंगल हाउसिंग कॉलोनी, छोटा गोविंदपुर स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग विखंडित हो गया है. शिव लिंग विखंडित होने के कारण 4 दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा आगामी 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जा रहा है. जिसके तहत 13 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गोविंदपुर के हजारों महिलाएं हिस्सा लेंगी. 14 अप्रैल को विभिन्न अधिवास के उपरांत शिव जी को नगर भ्रमण कराया जाएगा. 15 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ 16 अप्रैल को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग ने राज्य सरकार को लक्ष्य से 3728 करोड़ ज्यादा राजस्व दिए
विधायक मंगल कालिंदी ने उपलब्ध कराई सभी मूर्तियां
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा शिवलिंग सहित सभी प्रकार के मूर्तियां पूर्व में ही दी जा चुकी है. इस अवसर पर आयोजित समीक्षा बैठक में स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से यज्ञ में सहयोग के साथ-साथ बढ़ चक्कर हिस्सा लेने की अपील की एवं यज्ञ को सफल बनाने का आग्रह किया. यज्ञ को सफल बनाने के लिए शिव परिवार के नीरज श्रीवास्तव, आचार्य राजकुमार तिवारी, श्रीकांत बाबा , दीपू, भीम राज अग्रवाल, कार्तिक, टूटून, सुशील अग्रवाल, संजीव, गुड़िया, बबिता अग्रवाल, मोना देवी, आशा देवी, प्रियका, ऋचा प्रयासरत हैं.