फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. जहां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की दो युवक चोरी की बाइक के साथ बस स्टैंड के आस-पास भटक रहे हैं और महाराणा प्रताप चौक के पास पुलिस ने जांच अभियान के दौरान दो बाइक पर सवार चार युवकों की जाँच की तो दोनों ही बाइक चोरी का पाया. पुलिस के गहन पूछताछ के बाद उनके निशानदेही पर कुल सात चोरी के बाइक को बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुजीत कुमार, आशीष सरदार, अर्जुन सरदार एवं सुमित सरदार शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अधिवक्ता सरित कुमार शाही का निधन