वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न, लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के लाइफ प्रेसिडेंट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में जमशेदपुर के साकची स्थित बंगाल क्लब के सभागृह में रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्व अंतरराष्ट्रीय मास्टर महिला एथलीट स्व शांति मुक्त बारला का बीते वर्ष सड़क दुर्घटना के दौरान आकस्मिक दुखद निधन हो गया था संगठन के इस महान खिलाड़ी की याद में सभा के पूर्व मौन श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी पढ़े : Saraikela : सीनी सेंटर में झूमर महोत्सव आयोजित, बाल कल्याण के नियमों से लोगों को किया जागरूक
इसके उपरांत एसोसिएशन के सचिन एस के तोमर ने स्वागत संबोधन और वार्षिक उपलब्धियां की प्रतिवेदन सभा के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही आगामी चौथी राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक मीट, जो नवंबर 2024 माह में जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होना है. उसमें इस वर्ष हजार से अधिक मास्टर एथलीट के भाग लेने की उम्मीद जताई गई कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभा में बैठे समस्त खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया। ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागी भाग ले ताकि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मास्टर एथलेटिक मीट में राज्य की प्रतिभागीत मजबूत हो और ज्यादा से ज्यादा संख्या में झारखंड के लिए पदक जीत कर आए इसके साथ ही इस वर्ष नए कार्यक्रम के तहत क्रॉस कंट्री दौड़ के भी अलग से आयोजन करने का इच्छा जाहिर किया गया, जिसे सभा ने हर्ष ध्वनि से सहमति प्रदान की।
संगठन की उपलब्धियां का बैठक में सभी लोगों ने खुशी व्यक्त करते हर्ष ध्वनि से समर्थन जाहिर किया। इसके उपरांत मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रशिक्षक एवं पूर्व महासचिव बिहार एथलेटिक एसोसिएशन आरिफ इमाम को संगठन के आजीवन अध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह ने सर्वसम्मति के उपरांत राज्य संगठन का मुख्य संरक्षक घोषित करते हुए पुष्प कुछ और माला पहनकर उनका अभिनंदन किया।
इसके उपरांत बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम बी माहेश्वरी , विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष सह टाटा स्टील स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह और पूर्व वरीय मास्टर एथलीटों को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम( सेवानिवृत्त) ने अपने संबोधन में उपस्थित जिला और झारखंड के मास्टर एथलीटों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल उपलब्धियां की सराहना करते हुए और बेहतर करने की शुभकामना दिया और संगठन और मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत बैठक में उपस्थित खिलाड़ियों ने अपने-अपने सुझाव रखे जिसे बैठक के अध्यक्ष ने स्वीकार किया और उन बिंदुओं पर अमल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता और मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के सचिव एसके तोमर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व एथलीट एच घोष ने किया।
बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के सचिव एसके तोमर, लाइफ प्रेसिडेंट इंद्रजीत सिंह , अंतरराष्ट्रीय एथलीट अवतार सिंह , गुरदेव सिंह, ज्ञान सिंह, इकबाल सिंह, रणजीत सिंह, बिंदु कुमारी, हेमलता शरण, गुरशरण सिंह, डब्लू रहमान, एम अरशद, दीपार्शी पांडे, श्याम कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, एच घोष, नारायण चंद्र देव, डॉ विजय मोहन सिंह, रामस्वरूप यादव, चेतन माझी, सिद्धू किस्कू, सादान हुसैन, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, राधेश्याम सिंह, विकास गुप्ता, सपन साव, गीतराज, विमलेश उपाध्याय, एमएल चटर्जी, एल एम महंता, सुखप्रीत सिंह, ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक आरिफ इमाम, विशेष दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षक राजकुमार सिंह, ख्याति प्राप्त फुटबॉलर एवं प्रशिक्षण हजगन्नाथ बेहरा एवं काफी संख्या में मौजूद मास्टर महिला और पुरुष एथलीटों का विशेष योगदान रहा।