फतेह लाइव, रिपोर्टर
16 फरवरी को बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा जागृति गैर सरकारी संस्था और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर बागबेड़ा के परशुराम भवन में सुबह 9 बजे से लेकर 2:40 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें 137 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई. जांच के बाद 17 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. डॉक्टर शिखा सृजन ने बताया कि इन 17 लोगों का ऑपरेशन 11 मार्च को पूर्णिमा नेत्र न्यायालय के अस्पताल में किया जाएगा, जिसके लिए वे आयुष्मान भारत कार्ड लेकर आएंगे.
इसे भी पढ़ें : Amritsar : अमेरिकी प्रशासन द्वारा अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, तीसरे विमान के आने की संभावना
समाजसेवियों का योगदान और सरकार का समर्थन आवश्यक
इस कार्यक्रम का आयोजन बागबेड़ा महानगर विकास समिति के संयोजक विनोद राम और जागृति मंच के संयोजक द्वारा किया गया. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि आने वाले समय में बड़े पैमाने पर नेत्रदान शिविर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. उन्होंने पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग के लिए डॉक्टर शिखा सर्जन, डॉक्टर नीलिमा और अवधेश प्रसाद का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्य, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह और समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे और उन्होंने इस आयोजन में अपना योगदान दिया.