फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटा स्टील कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामला तब उजागर हुआ, जब ठगी का शिकार हुए लोग फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर टाटा स्टील कार्यालय पहुंचे। मामला उजागर होते ही कंपनी के ब्रांड प्रोडक्शन मैनेजर ध्रुबो ज्योती साहा ने बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : पटमदा में इनर व्हील क्लब का कार्यक्रम, ग्रामीणों को भोजन और बच्चों को पठन सामग्री बांटी गई
प्राथमिकी में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले शुभम कुमार, जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुड़लाडुंगरी बी ब्लॉक निवासी मोहम्मद जावेद, साकची छायानगर निवासी अमरनाथ गोराई, सीतारामडेरा भालुबासा टीचर्स कॉलोनी निवासी अरविंद शर्मा और अन्य को आरोपी बनाया गया है। घटना 20 सितंबर 2023 से लेकर 14 जनवरी के बीच की बताई जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायक के अनुसार कुल 42 लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। मामले में आरोपी मोहम्मद जावेद टिनप्लेट अस्पताल में काम करता है। हर व्यक्ति से टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 से 2.5 लाख रुपये लिए गए है। कुल 80 से 90 लाख की ठगी की गई और सभी को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।