पटना वीमेंस कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन का होली मिलन


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पटना वीमेंस कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन (पीडब्ल्यूसीए ए), जमशेदपुर द्वारा सोनारी स्थित एक रेस्टोरेंट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सदस्यों ने एक दूसरे से अबीर की होली खेली. होली पर आधारित नाच गाना के साथ लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ़ लिया.
कई मजेदार गेम रखे गए थे, जिसमें विजेताओं को मटर-टमाटर की माला पहनाई गई और सदस्यों को उपहार स्वरुप गोभी, कद्दू आदि सब्जियां दी गईं.
एसोसिएशन की सचिव पूनम माहथा, अध्यक्ष विद्या तिवारी के अलावा मंजू सिंह, सुमिता आनंद, जूही समर्पिता, आशा सिन्हा, रूबी सिन्हा, सुधा राय, दीपाली डोकानिया, अनुपमा सहगल, प्रतिमा सिन्हा, शिल्पी सिन्हा दत्ता एवं निधि श्रीवास्तव ने इस आयोजन का आनन्द लिया.