7 जुलाई को किया जायेगा पंडाल का भूमिपूजन, पूजा कमेटी तैयारियों में जुटी
जमशेदपुर।
न्यू सन राइज क्लब (सिद्धू कान्हु मैदान, बागबेड़ा) के लोहिया भवन में बबलू पाठक की अध्यक्षता में 19 से 27 सितंबर तक होने वाले गणेश पूजन को लेकर एक आम बैठक की गई. बैठक में भूमि पूजन, मेला, भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. साथ ही पंडाल का स्वरूप कोलकाता के दक्षनेश्वर काली मंदिर का होना तय हुआ है, जिसे बंगाल के कारीगर द्वारा निर्माण किया जाएगा.
गणेश पूजा भूमि पूजन का सात जुलाई को संध्या 4 बजे किया जायेगा, जिसमें भव्य पूजा और मेला नौ दिनों तक रखने का कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया है.
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से जयंत सिंह, राहुल झा, विजय सिंह मोनू, बुधराम टोप्पो, पिंटू कुमार, धर्मेन्द्र चौहान, दिनेश चौहान, चंदन, राजू बोसा, भीमराज सिंह ,श्रीमंत कुशवाह, लाल बहादुर, मुरारी कुशवाहा, संजय कुमार, रविन्द्र यादव, बिमल, पवन सिंह, सुनील सिंह, सुजीत राम, सत्यम पांडेय, संजय कुमार, अभिषेक तिवारी, दीपक गोस्वामी, सूरज जयसवाल अजय गोराई, लाल बच्चन राय, चंदन सिंह , परशुराम सिंह, लब्बू, राजन रजक,बबलू राम, संद्याचरन महतो, राजू, रमेश तथा अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे.