- गुप्त सूचना पर परसुडीह पुलिस की छापेमारी, 846 ग्राम गांजा बरामद
- स्थानीय नेटवर्क के जरिए हो रही थी नशे की आपूर्ति, पुलिस जांच में जुटी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सालगाझड़ी के शांतिनगर में सोमवार देर शाम गांजा की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान एक युवक सौरभ कुमार दास को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपी—शिबू और रानू—अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार युवक टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती का निवासी है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की थैली में रखे 846 ग्राम गांजा बरामद किया है. इस संबंध में परसुडीह थाना के एसआई रितेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर में सौरभ के साथ-साथ शिबू और रानू को भी नामजद आरोपी बनाया गया है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियनों ने की रणनीतिक प्रेस कॉन्फ्रेंस
पुलिस की तत्परता से एक आरोपी चढ़ा हत्थे, दो अब भी फरार
गिरफ्तारी के बाद सौरभ कुमार दास से थाना में पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने फरार साथियों के नाम और उनकी भूमिका का खुलासा किया. पुलिस का मानना है कि यह गिरोह स्थानीय स्तर पर गांजा की आपूर्ति कर रहा था और युवाओं को इसकी लत लगाने का काम कर रहा था. परसुडीह पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं, सौरभ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं.