फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के घाघीडीह केंद्रीय कारा में मंगलवार रात जिला प्रशासन ने औचक छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान जेल में हड़कंप मच गया. डीएसपी तौकीर आलम और अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल के साथ की गई इस छापेमारी में जेल के प्रत्येक वार्ड की गहन तलाशी ली गई.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौ*त पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा

प्रशासन की टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्रवाई शुरू की, जिससे जेल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि छापेमारी किसी गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है. टीम ने जेल के अंदर मौजूद हर वार्ड और परिसर की बारीकी से जांच की. हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तलाशी के दौरान कुछ आपत्तिजनक बरामद हुआ या नहीं.

मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी जेल में चल रही संदिग्ध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से की गई है. फिलहाल छापेमारी जारी है और पूरे जेल परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. जिला प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से जेल प्रबंधन और बंदियों में खलबली मच गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version