फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे घाटशिला में चार दशक पुराने मीना बाजार मेले की शुरुआत बुधवार को हो गई. यह मेला दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में लगा है. मेले में कई बड़े, माध्यम आकर के झूले लगाए गए हैं. मेले का मुख्य आकर्षण मौत का कुआं है. इसके अलावा खरीदारी के लिए दर्जनों दुकानें लगाई गई हैं.
विशेष रूप से लोहे के समान कई दुकानों में उपलब्ध है. इस संबंध में मेले के प्रबंधक बाबू खान ने बताया कि वह प्रतिवर्ष जुलाई के महीने में ही घाटशिला आते हैं और काफी संख्या में लोग मीना बाजार आते हैं. बता दें कि मीना बाजार में मनोरंजन के सभी साधन मौजूद है स्थानीय युवकों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाओं की भागीदारी भी इस मेले में देखी जाती है.