फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आर्थिक तंगी के कारण पिछले तकरीबन 3 माह से बारीडीह गुरुद्वारा के पीछे रहने वाली पलक स्कूल नहीं जा रही थी। उसके पास ना तो ड्रेस था ना ही किताबें और ना बकाया फीस देने की रकम। बारीडीह डेफोडिल हाई स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाली पालक की मां माधुरी देवी भी परेशान थी। मदद के लिए कई जगहों पर गुहार लगाई, लेकिन कहीं से मदद मिलने की आस नहीं दिखी।
किसी ने उन्हें सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष रानी गुप्ता से संपर्क करने को कहा और माधुरी ने समाजसेवी रानी गुप्ता से संपर्क साधा और समाजसेवी रानी गुप्ता ने माधुरी को आश्वासन दिया कि जहां तक हो सकेगा वह हर संभव सहयोग करेगी।
उसके बाद समाजसेवी रानी गुप्ता ने गायत्री शक्तिपीठ परिवार के विनय कुमार सिंह से संपर्क किया और बच्ची की मदद की गुहार लगाई। उसके बाद दोनों ने मिलकर बच्ची को आर्थिक मदद दी।
समाजसेवी रानी गुप्ता ने स्कूल में जाकर बच्ची का 3 महीना का फीस जमा किया। साथ ही बच्चे की किताबें भी खरीदी और उसका ड्रेस जूता खरीद कर दिया। इस मौके पर गायत्री परिवार के सुरेश लाल भी मौजूद थे।
जिसके बाद बच्ची और उसकी मां की खुशी देखने लायक थी। बच्ची और उसकी मां ने समाजसेवी रानी गुप्ता और विनय कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।