फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित के. रोड में ग्लैम स्टूडियो नामक नया सैलुन का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. इस क्षेत्र के लोगों के जरुरत को देखते हुए इस नए सैलुन की शुरुआत की गई. इस सैलुन में तमाम अत्याधुनिक तकनीक से लोगों का मेकअप किया जायेगा. यहाँ तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस भी उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल मेकअप में किया जायेगा. वहीँ शुरुआती एक महीने तीस प्रतिशत छूट भी दी जा रही है. मेकअप से जुड़े तमाम समाधान यहाँ एक छत के निचे उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर में 𝘼𝙄𝙄𝙈𝙎 खुलवाना व अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनवाना मेरी प्राथमिकता सूची में