फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































अखिल भारतीय युवा संघ के द्वारा रविवार को रामदेव बागान गोलमुरी में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मोहन मस्ताना टीम एवं बिहार की गायिका खुशबू सिंह ने फगुआ गायन किया गया. कार्यक्रम में कई सामाजिक लोग शामिल हुए. संस्था ने सभी को सम्मानित किया. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी और पर्व का आनंद लेने की बात कही.
इस अवसर पर राज कुमार सिंह, आनंद बिहारी दुबे, शिव शंकर सिंह, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह, अजय सिंह, आलोक वाजपाई, कुलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, अमरप्रीत सिंह, चंचल भाटिया आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सतवीर सिंह सुमो, रितेश सिंह, उज्जवल कुमार, राजीव तिवारी, शशि भूषण राकेश यादव, कृतेश गुप्ता, रोहित मुंडा, नवजोत, उज्ज्वल कुमार आदि ने सहयोग किया.