जमशेदपुर।


गोलमुरी हिंदू बस्ती निवासी सरदार अवतार सिंह (80) का सोमवार सुबह स्वर्गवास हो गया. टाटा मेन अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत की खबर मिलते ही सिख समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी. स्व. अवतार सिंह कई वर्षों से पाठी सिंह की सेवा करते आ रहे थे. उन्हें गुरवाणी का अच्छा ज्ञान था.
उनके निधन पर टुईलाडुंगरी के पूर्व प्रधान जसबीर सिंह पदरी समेत कई सिख प्रतिनिधियों ने दुख प्रकट किया है. उनके छोटे भाई के बेटे जसबीर सिंह गोल्लु ने बताया कि मंगलवार शाम तीन बजे उनके निवास स्थान हिन्दुबस्ती गोलमुरी नियर खालसा होटल, Ho No -30 Line- 04 से भुईयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए अंतिम शव यात्रा निकाली जायेगी.