- झारखंड उच्च न्यायालय ने 28 फरवरी 2025 को उपभोक्ताओं के लिए अंतिम निपटान की तारीख निर्धारित की थी, जुस्को से करें आवेदन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोलमुरी के केबुल टाऊन के उपभोक्ताओं के लिए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय ने 28 फरवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है. यह आदेश इंडियन केबुल वर्कर्स यूनियन की रिट याचिका पर दिया गया, जिसमें अदालत ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ता जुस्को (टीएसयूआईएसएल) से संपर्क करके बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करें. अदालत ने इस मामले को 7 मार्च 2025 को अंतिम निपटान के लिए सूचीबद्ध किया है. इस आदेश के तहत, जुस्को लिमिटेड उपभोक्ताओं से आवेदन लेकर उनके मामले पर नियमानुसार विचार करेगा. उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए जुस्को से संपर्क करने के लिए कहा गया है, ताकि मामला न्यायालय में उठने पर यह स्पष्ट किया जा सके कि जुस्को ने मामले पर क्या कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोयोला स्कूल चर्च में गुड फ्राइडे मना, यीशु के दुःख भोग याद किया, हुई क्रूस मार्ग आराधना
उपभोक्ताओं को जुस्को से बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करने की अपील
गोलमुरी के केबुल टाऊन में लगभग 1035 उपभोक्ता हैं जिन्हें वर्तमान में जुस्को के 9 वेंडरों के माध्यम से बिजली दी जा रही है. इन वेंडरों के द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है और उपभोक्ताओं से बिजली का बिल वसूला जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगी बिजली मिल रही है. इंडियन केबुल वर्कर्स यूनियन के प्रयासों से जुस्को (टीएसयूआईएसएल) द्वारा उपभोक्ताओं को सीधे बिजली कनेक्शन देने की कोशिश की गई है, लेकिन जुस्को ने बंद पड़ी केबुल कंपनी के आरपी से एनओसी की मांग की, जो अब तक नहीं मिल पाया. इसके बाद केबुल कंपनी यूनियन की तरफ से श्री राम विनोद सिंह ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिससे अब यह मामला न्यायालय के आदेश पर अंतिम निपटान के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त
जुस्को ने उपभोक्ताओं से आवेदन न मिलने पर कनेक्शन पर विचार नहीं किया – महाप्रबंधक
झारखंड उच्च न्यायालय के 28 फरवरी 2025 के आदेश के बाद, जुस्को (टीएसयूआईएसएल) महाप्रबंधक (विद्युत) ने बताया कि अभी तक उपभोक्ताओं की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि आवेदन आते हैं, तो उन पर नियमानुसार विचार किया जाएगा. इस संदर्भ में, केबुल टाऊन के निवासियों से अपील की गई है कि वे शीघ्र ही अपने घरों में बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए जुस्को (टीएसयूआईएसएल) के कार्यालय में आवेदन करें. इससे न केवल उनका खुद का कनेक्शन मिलेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया गया है और जुस्को ने नियमानुसार कार्रवाई की है.