फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका विधानसभा सीट पर अच्छी बढ़त से दोबारा चुनाव जीतने पर विधायक संजीव सरदार को बुधवार को गोलपहाड़ी गुरुद्वारा कमेटी ने उन्हें शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया. उनके आवासीय कार्यालय में पहुंचकर यह सम्मान कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान लखविंदर सिंह ने की.
इस मौके पर कमेटी ने स्थानीय परसुडीह, खासमहल, गोलपहाड़ी की संगत की ओर से शुभकामनायें देते हुए आशा व्यक्त की, कि वह आपने क्षेत्र का विकास करेंगे. साथ ही सिख समाज की समस्याओं पर भी ध्यान देंगे.
विधायक संजीव सरदार ने आश्वसत किया कि सिख समाज का वह सम्मान करते हैं और उनकी किसी भी परेशानी में वह साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने गोलपहाड़ी गुरुद्वारा कमेटी का यह सम्मान पाकर खुशी भी जाहिर की.
इस दौरान प्रधान के अलावा चेयरमैन इंद्रजीत सिंह साभ, सविंदर सिंह,
गुरचरण सिंह टीटू, गुरविंदर सिंह मंटू, जसपाल सिंह, अमनजोत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर समेत अन्य उपस्थित रहे.