• कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 48 छात्रों ने भाग लिया, विजेताओं को किया गया सम्मानित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

शुक्रवार को गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर “अंतर विद्यालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश महाविद्यालय के सचिव वृंदावन साहू, कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप-प्राचार्य मंजू कुमारी और विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भारतीय महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन की तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर और पुष्प अर्पित करके किया. इसके बाद, प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विज्ञान के महत्व को उजागर करना और छात्रों को विज्ञान में रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित करना है.

इसे भी पढ़ें Giridih : इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने जेसी बोस स्कूल में आयोजित किया एक दिवसीय मार्शल आर्ट सत्र

प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के कुल 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोरा ने पहला, विद्यासागर उच्च विद्यालय बामंगोरा ने दूसरा और तृतीय स्थान भी विद्यासागर उच्च विद्यालय बामंगोरा ने प्राप्त किया. विजेताओं को प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी और उप-प्राचार्य मंजू कुमारी द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निक्की श्वेता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य मंजू कुमारी ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और कक्षा 6, 7, 8 के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. यह कार्यक्रम विज्ञान के प्रति छात्रों में जागरूकता और रुचि को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version