जुगसलाई में आजसू के मिलन समारोह में झामुमो से कई लोगों ने किया बॉय-बॉय
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजसू पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह का आयोजन जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा पार्वती घाट बस्ती में किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलायें झामुमो छोड़ आजसू पार्टी में शामिल हुई. मिलन समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष तनवीर आलम ने की, जबकि संचालन स्वरूप मल्लिक ने किया। वहीं धन्यबाद प्रवीण प्रसाद ने किया। मिलन समारोह में बतौर अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की राज्य सरकार को पांच वर्ष पूरे होने को हैं और पुनः वही लोग आप के पास आएंगे और नये नए जुमलों से फिर रिझायेंगे और तरह तरह के प्रलोभन देकर आपको गुमराह करेंगे, लेकिन आप मातायें बहनों से गुजारिश है कि आप उन वायदाखिलाफी करने वाले से सवाल करियेगा की आप के पूर्व किये वायदे का क्या हुआ, जवाब नहीं सूझेगा।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कोवाली पुलिस ने गांजा की सप्लाई करने के फरार आरोपी चंद्रशेखर को दबोचा
इसलिए आप सभी को बता दू राज्य सरकार लूट खसोट के लिए सत्ता में आई है। सत्ता में बैठ मलाई खाएंगे और झूठ बोलकर आपके उम्मीदो को आपके अरमानो का गला घोटने का कार्य करेंगे। राज्य सरकार महिलाओ के साथ अब तक न्याय नहीं कर पा रही है। जब देखिये अत्यचार और भ्रष्टाचार सरकार की नियत बन गई है और उनकी नियत नीति को नाकाम करने का कार्य आजसू पार्टी करेगी।
पार्टी मे शामिल होने वाले मुख्य रूप से झामुमो नेत्री सपना टोप्पो , गुड़िया देवी, चैती देवी, भरत सरदार, धुर्व मल्लर, शरद सरदार, मोहित कालिंदी, देवदास सरदार, चम्पा मुखर्जी, किशन मुखर्जी, केशर मुखर्जी, प्रदीप मुखर्जी, श्रीमती मुखर्जी, विजय साव, गुड़िया देवी, धीरज प्रसाद, सुनिया कर्मकर, ज्योत्स्ना लोहार, सुनीता महतो, दुर्गा कालिंदी, सोना जी, आशा लोहार फातिया खातून, मुकेश, मो. अनवर, सतीश कोहली, नीरज सह, विनीता गुप्ता, सीमा गुप्ता, दीपाली महतो, रिंकी मलहार, गुरवारी महतो, लिली प्रधान, बिभास प्रधान, सबना हांसदा, सबीना बेगम, आशा देवी समेत सैकड़ो महिलाये और युवा साथी पार्टी की सदस्य्ता लिए। कार्यक्रम में अन्य वक्तओ में जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, अरुप मल्लिक, राजेंद्र सोनकर, रानी देवी, अमित ने भी विचार रखें।