फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के छोटा गोविन्दपुर स्थित बीएचसी और घाटशिला में रॉयल हेल्थ इंडिया नामक मार्केटिंग कंपनी से जुड़े करीब 150 लोगों से मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ की. इस मामले में पुलिस टीम ने छोटा गोविंदपुर के भोला बगान और घाटशिला प्रखंड के मऊभंडार ओपी अंतर्गत पांच पांडव में मार्केटिंग कंपनी से जुड़े युवक-युवतियों के घर में छापामारी की.
इस दौरान कुछ लोगों को पुलिस पकड़कर गोविंदपुर थाना और मऊभंडार ओपी ले गयी. करीब 150 से ज्यादा युवक-युवतियों से पुलिस ने पूछताछ की है. जबकि करीब एक दर्जन से अधिक युवक युवतियों को थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. इनमें से ज्यादातर देवघर के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार झारखंड के अलग-अलग राज्य से मार्केटिंग कंपनी में नौकरी दिलाने और वेतर देने का झांसा देकर युवक युवतियों को मार्केटिंग कंपनी द्वारा छोटा गोबिंदपुर और घाटशिला लाया गया है.
सभी को अलग अलग जगहों में किराये के घर में कंपनी द्वारा रखा गया है. कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की. वहीं दूसरी और पूछताछ के दौरान सभी युवक युवतियों ने स्वीकार किया है कि वे स्वेच्छा से यहां नौकरी करने आए हैं.
वहीं पूर्व कर्मचारी के अनुसार उसे एक माह पूर्व बेहतर वेतन का झांसा देकर 25 हजार रुपए की वसूली की गई थी. जब वह घर जाने की बात कही तो उसके साथ मारपीट की गई. फिर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है.