- झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई ने अन्ना चौक पर आयोजित किया कार्यक्रम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई ने हिन्दू वीर शिरोमणि पृथ्वी राज चौहान की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया. यह कार्यक्रम गोविंदपुर के अन्ना चौक पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से झारखंड क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शम्भु नाथ सिंह, महिला इकाई की केंद्रीय अध्यक्ष कविता परमार, और अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंदपुर इकाई के अध्यक्ष अशोक सिंह ने की. इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिन्होंने वीर शिरोमणि पृथ्वी राज चौहान के योगदान को याद किया.
इसे भी पढ़ें : Musabani : उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में की समीक्षा बैठक, समग्र विकास के लिए दिए दिशा-निर्देश
केंद्रीय अध्यक्षों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला पार्षद डॉ. परितोष सिंह ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन युवा इकाई के अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में गोविंदपुर के विभिन्न इलाकों से लोग शामिल हुए, और वीर पृथ्वी राज चौहान के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.