फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के गोविंदपुर में 17 नवंबर की रात बाइक से आए तीन अपराधियों ने प्रकाशनगर निवासी नवीन सिंह के घर के बाहर हवाई फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाशनगर निवासी रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा, गौरव गोस्वामी और अमन महतो शामिल है।
पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद किया है। बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा किया।
पुराने विवाद को लेकर चलाई थी गोली
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपी रोहित लोहार नवीन सिंह के यहां काम करता था। पूर्व में नवीन सिंह ने उसे चोरी करते पकड़ा था और पुलिस को सौंप दिया था। हालांकि, इस संबंध में थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की थी जिसके बाद थाने से रोहित को छोड़ दिया गया था। इसी बात को लेकर रोहित ने अपने साथियों के साथ नवीन सिंह के घर के बाहर फायरिंग की थी।