फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































गोविंदपुर शेषनगर थीमपार्क परिसर स्थित श्री श्री मां मनोकामना काली मंदिर में पांच दिवसीय भगवती अराधना, रुद्र पूजन के साथ ही संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 15 जनवरी, सोमवार को कलश यात्रा से होगी. कलश यात्रा सुबह 8 बजे से निकलेगी. राम कथा का वाचन मनोज कुमार त्रिवेदी करेंगे. जबकि अनुष्ठान, पूजन वाराणसी के वैदिक अचार्यो के द्वारा किया जाएगा. 19 जनवरी को भंडारा के साथ इसका समापन होगा. उक्त जानकारी मंदिर कमेटी के राकेश कुमार ठाकुर ने दी.